एक महिला बाजार में मिर्च खरीदने के लिए दुकानदार से बोली सेठजी मुझे एक किलो लाल मिर्च देना ........
महिला - सेठ जी लाल मिर्च देना ।
सेठ नौकर से - हरी मिर्च दे जल्दी ।
महिला - सेठ जी । लाल मिर्च चाहिये
सेठ - हरी मिर्च देना जल्दी ।
महिला गुस्से में - अबे पागल हो गया क्या सेठ । लाल मिर्च मांग रही हूँ लाल ।
सेठ - बहन जी । ठण्ड रखो ठण्ड ।
लाल मिर्च ही दूंगा । हरी तो इस नौकर का नाम है ।