• Follow Us on:
  • Facebook Logo
  • Tweeter Logo
  • linkedin logo

Hindi Nepali Stories

अमेरिका: वैज्ञानिकों ने बनाया जीका वायरस का पहला क्लोन

पहली बार जेनेटिक इंजीनियरिंग की सहायता से अमेरिका में फैले जीका वायरस प्रजाति का क्लोन विकसित करने में सफलता हासिल की है. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेडिकल ब्रांच (यूटीएमबी) के शोधार्थियों ने बताया कि इस शोध की सहायता से जीका संक्रमण के लिए टीके और चिकित्सा विकास में मदद मिलेगी. ऐसे बनाया गया क्लोन इस शोध के लिए यूटीएमबी के अध्ययनकर्ताओं ने प्रोफेसर पेई यांग शी के नेतृत्व में पहली बार जीका वायरस के पांच जीनोम खंडों को निर्मित किया और उसके बाद उन्हें एक साथ मिलाया. www.hamrobus.com real online bus booking portal for Nepal इसके बाद अध्ययनकर्ताओं ने क्लोन के परीक्षण के लिए जीका माउस मॉडल को क्लोन वायरस से संक्रमित करवाकर मस्तिष्क संबंधी रोग का संप्रेषण किया. सेल होस्ट एंड माइक्रोब में प्रकाशित हुआ है शोध प्रोफेसर शी ने कहा, 'यह जीका का क्लोन मच्छर संक्रमित मॉडल और यूटीएमबी जीका माउस मॉडल के साथ यह समझने में मददगार होगा कि यह वायरस इतने गंभीर रोगों से कैसे जुड़ा हुआ है.' उन्होंने बताया, 'यह नया क्लोन जीका वायरस के खिलाफ टीका और एंटीवायरल दवाओं के निर्माण के लिए भी महत्वपूर्ण होगा.' यह शोध जर्नल सेल होस्ट एंड माइक्रोब में प्रकाशित हुआ है.

 

     
 

 

If You want Advertiese Here mail us at  info@advertnepal.com

ad imagead image
ad imagead imagead imagead image ad imagead imagead imagead imagead image