एक बार एक लडके ने एक अजीब ख्वाब देखा । ख्वाब में क्या देखता है वो कि : एक शेर उसका पीछा कर रहा है और वो उससे बचने के लिए भाग कर पेड़ पर चड़ गया और उसकी डाल पर बैठ गया उसने नीचे देखा तो शेर अभी भी उसके इंतज़ार में नीचे खड़ा हुआ था लडके ने जब अपनी दूसरी जानिब देखा तो घबरा गया क्या देखता है कि दो चूहे जिनमे एक काले रंग का और दूसरा सफेद रंग का,उस पेड़ की डाल को जोड़ से (यानी पेड़ के तने पर डाल जहां से जुडी होती है) चारों तरफ से खा रहे है जिसपर वो बैठा हुआ है और डाल टूटकर बहुत जल्दी गिरने वाली है लडके ने जब नीचे देखा तो एक काला अजगर सांप मुंह फैलाए बैठा है अगर डाल टूटी तो लड़का सीधे उसके मुंह में जा गिरेगा लडके पर हैबत छा गई तभी उसने सोचा से हाथ से उपर वाली डाल पकड़ कर उसपर चड़ जाना चाहिय लेकिन जैसे ही उसने ऊपर मुंह किया उसके चेहरे पर दो बूंदे गिर पड़ीं क्युकी उपर वाली डाल पर एक घना शहद का छत्ता था जिसमे से शहद की बूंदे टपक रही थी उसने जल्दी से अपनी जुबान बाहर निकाल दी और 2 बूंदे उसके मुहं में गिर पड़ी शहद की मिठास ने उसको पागल कर दिया अब ज़ुबान निकाले शहद चाटने में खो गया वो शहद के मजे में ये ही भूल गया कि दो चूहे उसकी डाल को खा रहे है जिसपर वो बैठा है और नीचे शेर खड़ा हुआ है और एक तरफ सांप मुहं फैलाए बैठा है इसी बीच अचानक डाल टूट पड़ी ....और उसकी आँख खुल गई । लड़का इस ख्वाब की ताबीर जानने एक उलमा के पास गया उलमा इ किराम ने बताया इस ख्वाब में तुमने जो शेर देखा वो तुम्हारी मौत है जो तुम्हारा हर जगह पीछा करती है और जो दो सफेद और काले चूहे डाल को खाते हुए देखे वो दिन और रात हैं जो तम्हारे वक्त को कम करते जा रहे है जिससे तुम हर लम्हा मौत के करीब होते जा रहे हो और जो काला अजगर सांप है वो तुम्हारी अँधेरी कब्र है जो कि तुम्हारा अंजाम है । और जो शहद का छत्ता है वो दुनिया है और जो शहद की बूंदे हैं वो इस दुनियां की रंगीनी है जिसका हम पहले थोडा सा जायका लेते हैं जब मज़ा आता है तो और ज्यादा फिर उससे भी ज्यादा उसको हासिल करते हैं और आखिर में हम नुक्सान में जाते है क्योकि दुनिया की रंगीनी में खोकर हम अपने वक्त को अपनि मौत को और अपनी कब्र को भूल जाते हैं...।
https://www.facebook.com/esewamarketing
https://www.facebook.com/AdvertNepal-666433730073770/
www.tourmynepal.com | Travel Nepal, Tourism Nepal, Tour Package Nepal, Honeymoon Package Nepal www.hamrobus.com | Bus Booking Nepal, Kathmandu to Pokhara Bus Service, Kathmandu to Chitwan Bus Service, Kathmandu to Lumbini Bus Service.www.hamrobus.com is Free Bus Booking Service of Nepal, buy bus tickets, reserve tickets, online payment, trips to Nepal, hamrobussewa provides First real online booking portal ...