श्याम -अपने मित्र से पत्नी की प्रशंसा कर रहा था -मेरी बीबी कभी भी मेरी बात नहीं टालती
राम - क्या बात करते हो बात औए बीबी माने नहीं?
श्याम -कल रात मैंने गर्म पानी मांगा और उसने तुंरत पानी गर्म कर दिया |
राम - खाना खाने के बाद तुम्हें गर्म पानी की क्या जरूरत पडी थी ?
श्याम -बात यह है कि मैं ठंडे पानी से बर्तन नहीं धो सकता हुं |