• Follow Us on:
  • Facebook Logo
  • Tweeter Logo
  • linkedin logo

Hindi Nepali Stories

शेखचिल्ली और दुबली पतली घोड़ी |

शेखचिल्ली की बीवी जब काफी दिनों बाद भी अपने ससुराल नहीं लोटी तो एक दिन शेखजी स्वयं अपनी बीवी को लेने उसके मायके पहुंचे | कुछ दिन वहां ठहरने के बाद वे अपनी बीवी के साथ वापस अपने घर के लिए चल पड़े | आते समय शेखजी एक दुबली-पतली घोड़ी पर सवार थे और उनकी बेगम पैदल चल रहीं थी | “कैसा मूर्ख आदमी है, औरत तो पैदल चल रही है और स्वयं मजे से घोड़ी पर बैठा है, औरत |” मार्ग में एक राहगीर ने उन्हें देखते हुए कहा | “बेगम! में उत्तर जाता हूँ, तुम बैठ जाओ |” शेखजी ने अपनी बीवी से कहा | बेगम साहिब पैदल चलते-चलते थक गई थी, सो झट से घोड़ी पर बैठ गई | अब शेखजी पैदल चल रहे थे | कुछ दूर का सफर तय करने पर उन्हें कुछ महिलाये मिलीं जो कुए पर पानी भर रहीं थी | उन्होंने शेखजी को देखकर कहा- “कैसा मूर्ख आदमी है, जो खुद तो पैदल चल रहा है और….औरत को भी तो शर्म नहीं आती |” शेखजी ने जब ये बात सुनी तो स्वयं भी घोड़ी पर सवार हो गए | अब कमजोर घोड़ी मियां-बीवी के बोझ से दबी जा रही थी और एकदम चलने को तैयार नहीं थी, पर शेखजी उस पर बराबर चाबुक बरसा रहे थे | आगे चलकर उन्हें कुछ राहगीर मिले, उन्होंने शेखजी को देखकर कहा–“कैसा मूर्ख आदमी है, इतना वजन इस कमजोर घोड़ी पर तो वह चलेगी कैसे और ऊपर से इसे चाबुक से मार रहा है, इसे बिलकुल भी दया नहीं आती |” “बेगम ! निचे उतारो, दुनिया वाले बिलकुल मूर्ख हैं | यह सुनकर शेखजी बोले | अब दोनों घोड़ी से उतरकर पैदल चलने लगे | आगे चलकर फिर कुछ लोग मिले | उन्होंने शेखजी को देखकर कहा—“केसा मूर्ख है की पैदल चल रहा है, जबकि घोड़ी साथ है |” शेखजी यह सुनकर एकदम भड़क गए और घोड़ी को गिराकर उसके पाँव बांधकर कंधे पर उठाकर चल दिए | थोड़ी दूर पर कुछ और लोग मिले तथा शेखजी को देखकर हँसते हुए कहने लगे–“देखो मूर्ख है-मूर्ख है |” यह सुनकर शेखजी को बड़ा गुस्सा आया | उन्होंने घोड़ी को एक दरिया में फेंक दिया और घर लोट आए | —- लोगों का काम है कहना, तुम अच्छा करो या बुरा उन्हें तो बस तुम्हारे मजे लेने है, तुमसे मतलब निकलवाना है |

 

 

 

 

https://www.facebook.com/esewamarketing

https://www.facebook.com/AdvertNepal-666433730073770/

www.tourmynepal.com | Travel Nepal, Tourism Nepal, Tour Package Nepal, Honeymoon Package Nepal 

www.hamrobus.com | Bus Booking Nepal, Kathmandu to Pokhara Bus Service, Kathmandu to Chitwan Bus Service, Kathmandu to  Lumbini Bus Service.

If You want Advertiese Here mail us at  info@advertnepal.com

ad imagead image
ad imagead imagead imagead image ad imagead imagead imagead imagead image