दो शेरों की दोस्ती बिगड़ जाती है,
दोनों ही एक दुसरे के दुश्मन हो जाते हैं,
फिर दोनों एक दूसरे से 10 साल तक बात तक नही करते……
एक बार पहले शेर और उसकी
बीवी-बच्चों को 25-30 कुत्ते नोचने लगते हैं…….
तभी दूसरा शेर आता है,
और उन कुत्तों को केले के छिलके की तरह फाड़ के भाग देता है……
और फिर से दूर जा के बैठ जाता है…..
पहले शेर का बेटा उससे पूछता है कि
पापा दूसरे शेर से तो आप बात तक नही करते,
फिर भी उसने हमको क्यों बचाया ??
पहले शेर ने कहा “” बेटा, भले ही नाराज़गी हो,
पर दोस्ती इतनी भी कमजोर नही होना चाहिए कि कुत्ते फायदा उठा लें ।””