संता अपनी पत्नी के साथ किसी की शादी में गया।
थोड़ी देर बाद पत्नी ने संता को किसी महिला से घुल-मिलकर हंसते हुए बातें करते देखा।
संता की पत्नी- ये दवाई मैं घर पहुंचकर तुम्हारे सिर के घाव पर लगा दूंगी।
संता- लेकिन मेरे सिर में घाव कहां है?
संता की पत्नी- अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं?